पीएफ घोटाले के खिलाफ बिजलीकर्मियों ने शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया
लखनऊ
पावर कारपोरेशन में पीएफ घोटाले के खिलाफ बिजलीकर्मियों के आंदोलन ने गुरुवार को व्यापक रूप ले लिया। बिजलीकर्मियों ने पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन कर सरकार से कर्मचारियों के भविष्य निधि के भुगतान की जिम्मेदारी लेते हुए राजाज्ञा जारी करने की मांग की। इस दौरान सैकड़ों कर्मचारी अपने परिवार संग पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। इससे शक्ति भवन मुख्यालय पर दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने घोटाले के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। वहीं विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल जारी रखी। प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारी और अभियंता अपने परिवार संग फील्ड हॉस्टल से लेकर शक्ति भवन तक रैली निकाली। कर्मचारियों के प्रदर्शन से सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।