कोरिया / आज पूरे भारत में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विशाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ,इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा के आहवान पर कोरिया जिले में09स्थानों में भारती जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में जिले के प्रत्येक मंडल क्षेत्रों में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके को खास बनाने व यादगार बनाने के उद्देश्य से सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।शुबह से शुरू कार्यक्रम समाचार लिखे जाने तक निरंतर जारी है, निशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर जिले के 09 स्थानों में लगाया गया। इस शिविर में हजारों लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।श्री सिंह ने बताया की इस अवसर पर मुफ्त दवाओ का भी वितरण किया जा रहा है ,जो परिवार दवा नहीं खरीद सकते उन्हें मुफ्त दवाये दी जा रही है ,साथ ही अनुभवी डाक्टरों की टीम की देख रेख में दवा वितरण व स्वास्थ परीक्षण भी कराया जा रहा श्री सिंह ने बताया की
सेवादिवस का मूल मकसद है की जन जन स्वस्थ और स्वछता के प्रति जागरूक
हो तब ही बीमारियों से बचा जा सकता है !भाजयुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि यह आयोजन जिलेभर में आयोजित किया जा रहा है जिनमे प्रमुख रूप से चिरिमिरी, मनेन्द्रगढ़, बैकुण्ठपुर, जनकपुर, खड़गवां, पटना, सोनहत, हसदेव, नागपुर रहे ,साथ ही इस अवसर पर फल वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया !शिविर में , मौसमी बीमारी,नेत्र जाँच , रक्त समूह की जांच, शुगर जांच, मलेरिया, पीलिया, टाई फाइड जांच सुविधा उपलब्ध थी । चिरिमिरी भाजयुमो मण्डल द्वारा बड़ा बाजार सामुदायिक केंद में इस शिविर का आयोजन किया गया। जहां डॉक्टर जयंत यादव, डॉक्टर आयुषी , नेत्र सहायक बीरेंद्र साव एवं अन्य स्टाफ ने स्वास्थ परीक्षण किया । कार्यक्रम में दीपक पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, संजय सिंह भाजयुमो जिला अध्यक्ष, संदीप चटर्जी मंडल अध्यक्ष, श्याम बाबू खटीक एल्डरमैन, विजय प्रकाश पटेल, अमित अग्रवाल, रीत जैन, नरेंद्र पांडेय, अरविंद अग्रवाल, शिव सोनकर, संतोष परमार, दुलारी खटीक, रिद्धि भार्गव, अर्चना राय, द्वारका जायसवाल, नरेंद्र साहू, किशोर सोनकर, संजीव सेठिया, कृष्णा अग्रवाल, सौरव सिंह, संजीव कुमार व भारी संख्या में जन समूह उपस्थित रहा !