November 24, 2024

आने वाले युवा वर्ग समाज के कर्णधार है : पवन पटेल

0

युवा शक्ति समाज में ला सकते है महत्वपूर्ण बदलाव :  त्रिपुरारी पटेल

महासमुंद, छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज महासमुंद में रायपुर संभाग में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माँ शाकम्भरी के छायाचित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री पवन पटेल ने कहा युवा आने वाले समय में समाज के कर्णधार है जो समाज मे जागृति लाएंगे और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। समाज के लोगो को राजनीति के क्षेत्र में सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक लोगों को आने के लिए प्रेरित किया। महासमुंद में पटेल सामाजिक भवन में टाइल्स लगाने की भी घोषणा किया और जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। शिक्षा के क्षेत्र में भी युवा आगे बढ़े और समाज के सेवा में निरंतर आगे आये। नादगांव राज अध्यक्ष श्री त्रिपुरारी पटेल ने कहा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सोमनाथ पटेल द्वारा किये जा रहे पूरे छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे युवा प्रकोष्ठ के गठन के लिए बधाई दिया। और उन्होंने कहा कि जी युवा ही समाज का रीड है और समाज के दशा और दिशा बदलने में युवा शक्ति का महत्वपूर्ण है। प्रदेश में समाज के लोगो को राजनीति के क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया और अधिक से अधिक सामाजिक लोगों को शिक्षा के साथ साथ राजनीति में आने के लिए भी उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया।बगौद राज अध्यक्ष श्री वासुदेव पटेल ने युवाओं को समाज के प्रति आगे आने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री श्री शियाराम पटेल ने महासमुंद के जिला गठन के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को दैनिक जीवन से समय निकाल कर समाज सेवा मे देने के लिए प्रेरित किया। अधिक से अधिक सामाजिक युवाओं को जोड़ने के लिए भी प्रेरित किया। महिला अध्यक्ष श्रीमती रानी पटेल ने कहा प्रदेश भर में महिलाओं और युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने तथा गांव में सामाजिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को समाज सेवा में आगे आने का आह्वन किया। प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रायपुर संभाग के प्रभारी श्री सोमनाथ पटेल ने युवाओं को शिक्षा के साथ साथ समाज सेवा में भी आने को कहा तथा पूरे प्रदेश में माँ शाकम्बरी रक्तदाता सेवार्थ समिति का अधिक से अधिक प्रचार करने के लिए युवाओं को विशेष कार्ययोजना बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख श्री कुमार पटेल, प्रदेश महामंत्री श्री हरीश पटेल, उपाध्यक्ष श्री शंकर दयाल पटेल, यशवंत पटेल, नांदगांव के श्री योगेश पप्पू पटेल, चेतन पटेल, दिलीप पटेल, प्रकाश पटेल, रोहित पटेल सहित अधिक संख्या में युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *