सरोना के युवाओं ने उत्साहपूर्वक सुना लोकवाणी
रायपुर
सरोना के गौठान चौक में युवाओं ने आज नगरीय विकास का नया दौर पर आधारित रेडियों पर प्रसारित मुख्यमंत्री के लोकवाणी कार्यक्रम को सुना और अपनी प्रतिक्रिया दी। युवा टीकम साहू, सुमित यदु और अमित सोनकर ने कहा कि नदियों की साफ-सफाई नगरीय विकास के नए दौर में आवश्यक है। ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके। वास्तव में हमारे पुरखों के पिछले किए गए कार्यों में समन्वय बहुत जरूरी है, ताकि आगे पाठ पीछे सपाट की स्थिति निर्मित ना हो। शहरों की सफाई व्यवस्था नालियों पर निर्भर करता है। कचरे को नालियों में नहीं डाला जाना चाहिए।
इसी तरह दीपक सोनकर, अशोक यादव, सौरभ और सूरज ने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को मौका दिए जाने की प्रशंसा की है। अब पार्षद स्वयं अध्यक्ष का चुनाव करेगें। युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझना आवश्यक है। शहरों का नियोजित विकास किया जाना सरकार की प्राथमिकता में है। नगरीय निकाय के तालाबों में मत्स्य पालन को बढ़ावा दिए जाने से रोजगार के अवसर के साथ-साथ तालाबों की सफाई भी होती रहेगी। नवीन सोनकर, गिरधर और राजा यदु ने कहा कि सरकार की नीति कार्यक्रम और योजनाओं से रोजगार के नए अवसर युवाओं को प्राप्त हो रहे हैं। आधुनिक बाजार व्यवस्था में संतुलन करने के लिए हर हाथ को उनके क्षमता के अनुरूप रोजगार प्रदान करने की सारी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है। राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत शहरी लोगों को आवास प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से अब घर-घर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही है।