राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 का हुआ आयोजन
दंतेवाड़ा-राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 के तहत आज आयोजन किए गए। जिसमें ब्लॉक स्तरीय आयोजन में दंतेवाड़ा के मेडका डोबरा मैदान में विधायक श्रीमती देवती कर्माए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला नागए कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त घोटपाल हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदानए मिनी स्टेडियम पालनार तथा हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान कटेकल्याण में भी पारंपरिक आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया। सभी ब्लॉक में प्रथम आए दल का 23 नवंबर को मेडका डोबरा मैदान दंतेवाड़ा में जिला स्तरीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री अमरचंद बर्मनए डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज बंजारे तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।