November 24, 2024

विकास के कामों में न हो राजनीति,हम मिलकर करें अपने शहर का विकास-बृजमोहन

0

_रायपुर दक्षिण विधानासभा क्षेत्र के बैरन बाजार,राजेन्द्र नगर, प्रियदर्शनी नगर में हुए 18 करोड़ के विकासकार्यों का शुभारंभ_
*शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक बृजमोहन अग्रवाल,महापौर प्रमोद दुबे रहे मौजूद*
रायपुर/08/11/2019/ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल आज अपने विधानसभा क्षेत्र बैरन बाजार,राजेन्द्र नगर और प्रियदर्शनी नगर मे हुए लगभग 18 करोड़ के विकासकार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप प्रदेश की राजधानी रायपुर शहर का विकास होना चाहिए। अपने इसी ध्येय के साथ हम काम कर रहे है। शहर में अच्छी सड़कें हो, नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिले, जन सुविधाओं में बढ़ोतरी करने हम निरंतर प्रयास करते है। इस अवसर पर महापौर प्रमोद दुबे भी अपने विचार रखे।
इन कार्यक्रमों में बैरन बाजार में 10 करोड़ 32 लाख की लागत से पानी टंकी और पेयजल पाइप लाइन का विस्तार व अन्य विकासकार्य,प्रियदर्शनी नगर में 7 करोड़ 70 लाख की लागत से पेयजल पाइपलाइन का विस्तार,सड़क,नाली, पुलिया का निर्माण का भूमि पूजन तथा राजेन्द्र नगर एनएमडीसी कॉलोनी में 35 लाख की लागत से उद्यान निर्माण आदि का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास पर राजनीति नही होनी चाहिए। राजनीति को सिर्फ चुनाव तक ही सीमित रखे यही बेहतर है। क्योंकि जनता ने अपने प्रतिनिधि के रूप में हमें चुना है। हम सबको मिलकर जनभवनाओं के अनुरूप काम करना है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी सबके साथ सबका विकास का नारा दिया है।
इन कार्यक्रमों में निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व विधायक रमेश वर्ल्यानी,पार्षद जीतू भारती, हेमलता चंद्राकर,शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, सिविल लाइन मंडल अध्यक्ष मुकेश पंजवानी,मनोहर चतवानी,सचिन मेघानी,मिलिंद चिलमवार,नीलेश शुक्ला,बॉबी खनूजा, दिव्यांशु सक्सेना,गौरव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *