सड़क निर्माण क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होगा- गृह लोकनिर्माण मंत्री साहू
जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान एवं अपराधियों के बीच खौफ हो
बेमेतरा-प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बुधवार देर शाम कलेक्टोरेट सभा कक्ष में गृह विभाग सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक ली। गृहमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। गृहमंत्री ने कहा कि बेमेतरा शहर को जिला मुख्यालय के अनुरूप सभी प्रकार की सुविधाए विकसित की जाएगी। बेमेतरा आउटडोर इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसका स्टीमेंट तैयार करने के निर्देश दिए। श्री साहू ने अधिकारियों से कार्य संस्कृति एवं कार्य पद्धति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्राथमिकता के अनुरूप सड़कों के गड्ढे भराव का कार्य कराए। सड़क मरम्मत के कार्य प्रारंभ कराए तथा नये सड़कांे एवं पुल-पुलियों के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रेषित करें, ताकि उन्हें बजट में शामिल कर स्वीकृति दी जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान क्वालिटी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो ठेकेदार खराब सड़क का निर्माण करता है, उसके विरूद्ध भी कार्यवाही होगी। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री आशीष कुमार छाबड़ा नवागढ़- गुरूदयाल सिंह बंजारे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, अधीक्षण अभियंता दुर्ग श्री चक्रवर्ती विशेष रूप से उपस्थित थे। गृहमंत्री ने विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन सड़कों का मरम्मत या नये सड़क निर्माण कार्य करने की कार्रवाई की जा रही है, उनकी जानकारी संबंधित विधायकों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए। जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ऐसे ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर दुर्घटना रोकने के लिए ठोस उपाय करें। इस संबंध मंे लोक निर्माण के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के गड्ढे भराने का कार्य कराए जा रहे है तथा मरम्मत के कार्य भी हो रहे है। गृहमंत्री श्री साहू ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि आम नागरिकों को आसानी से पुलिस प्रशासन का सहयोग मिले इसके लिए जिले के पुलिस चौकी एवं थानों का परिसीमन करें। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस चौकी का थाना के लिए उन्नयन किया जाना है, उसकी सूची उपलब्ध कराएं। इसके अलावा जहां नये थाने खोले जाने हैं, उनके भी प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
गृहमंत्री श्री साहू ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिस थानों के अंतर्गत जुुआ, सट्टा सहित नशा एवं अन्य अपराध अधिक होने की सूचना मिलेगी, वहां के संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में नशे पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्रवाई करें। छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे है उन्हें समझाईश दें। खास कर बड़े शहरों में बच्चे आयोडेक्स को नशा के रूप में इस्तेमाल कर रहे है यह चिन्ता का विषय है, इस पर रोकथाम बहुत जरूरी है। गृह मंत्री ने कहा कि जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान हो एवं अपराधियों के मन में भय उत्पन्न हो।
उन्होंने पुलिस वालों के कार्यों की अधिकता को देखते हुए उनके शारीरिक एवं मानसिक तनाव को दूर करने तथा सेहत को ध्यान में रखकर उन्हें योगा एवं तनाव प्रबंधन के कोर्स कराने के लिए कहा, ताकि उनके मानसिक तनाव दूर हो सके। साथ ही पुलिस परिवार के महिलाओं तथा बच्चों के पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। महिलाओं के स्व-सहायता समूह बनाकर सिलाई-कढ़ाई, बुनाई इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। शहर में यातायात कन्ट्रोल के लिए यातायात पुलिस वालो के लिए चौक-चौराहों पर शेड निर्माण करे, जिससे की वे सुरक्षित रहकर ड्यूटी कर सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस आवास की व्यवस्था के लिए नये आवास निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर देने को कहा है। इसके अलावा मरम्मत योग्य पुराने आवासों का मरम्मत करने के निर्देश दिए है। गृह मंत्री ने पुराने जर्जर आवास को तोड़कर वहां मल्टीस्टोरी आवास बनाने के लिए प्राक्कलन तैयार करने को कहा वहां कुछ व्यवसायिक दुकानें निर्मित होने से लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने कोटवारों को सप्ताह में पुलिस थाना में आमद देने की परिपाटी जो बंद हो चुकी है उसे पुनः चालू कराने कहा। पुलिस विभाग के कर्मचारियों के कल्याण के लिए जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में पुलिस पेट्रोल पम्प खोलने के लिए जगह का चिन्हांकन कर लिया जाएं। थानों में महिलाओं के दहेज, महिला प्रताड़ना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों पर किए गए अत्याचार के संबंध में शिकायत के आने पर उनकी अच्छी तरह से तस्दीक करें, फिर कार्रवाई करें। गृह मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए की बेमेतरा में सीसीटीवी कैमरा का विस्तार करें।