PF पर 6 लाख से बढ़कर 10 लाख होगा बीमा!
नई दिल्ली
एंप्लायीज प्रॉविडेंड फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) अपने अकाउंट होल्डर्स की जीवन बीमा राशि को बढ़ा सकता है। इस बारे में EPFO में विचार-विमर्श शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, अधिकतम बीमा राशि को मौजूदा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने और न्यूनतम बीमा राशि को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये करने पर विचार किया जा रहा है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य विरजेश उपाध्याय का कहना है कि समय-समय पर EPFO कई बातों पर विचार-विमर्श करता है। जरूरी नहीं कि सभी लागू की जाएं। EPFO को जो हर पहलू से बेहतर लगेगा, उसी पर फैसला किया जाएगा।
बीमा राशि बढ़ाने की जरूरत
सूत्रों के अनुसार, EPFO का मानना है कि इस समय उसके अकाउंट होल्डर्स की बीमा राशि मौजूदा परिस्थितियों में काफी कम है। इसको बढ़ाने की जरूरत है, मगर यह बढ़ाई जाए कि नहीं या फिर कब बढ़ाई जाए, इस पर फैसला तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में लिया जाएगा।
नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी
गर आप नौकरीपेशा हैं और आपका PF कट रहा है तो आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल, EPFO ने अपने सदस्यों के लिए जीवन बीमा की राशि बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दो चरणों में बीमा की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
PF अमाउंट का भी रखा जाएगा ध्यान
अगर कोई EPFO का अकाउंट होल्डर है तो उसको बीमा कवर मिलता है। बीमा कवर की रकम आपके PF अकाउंट में जमा राशि के आधार पर तय होती है। बीमा की रकम कर्मचारी की मृत्यु होने पर अंतिम 12 महीने की औसत सैलरी के आधार पर तय होती है। बीमा की रकम तय करते समय PF अकाउंट में जमा राशि की 50 पर्सेँट राशि को भी शामिल किया जाता है।
कैसे होगा कैलकुलेशन
एम्प्लॉयी की मौत से पहले 12 महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता यानी DA का औसत निकाला जाएगा। यहां बता दें कि अधिकतम बेसिक सैलरी 15000 की काउंट की जाएगी। इस राशि को 30 से गुना करना है और इसमें PF अकाउंट में जमा राशि का 50% जोड़ा जाएगा। आसान भाषा में समझने के लिए अगर एक कर्मचारी की सैलरी (बेसिक+महंगाई भत्ता) 10 हजार रुपये है तो उसे 10,000×30= 3,00,000 रुपये मिलेंगे, जिसके साथ PF अकाउंट में जमा राशि का 50% पर्सेंट भी मिलेगा। फिलहाल न्यूनतम राशि 2.5 लाख है और अधिकतम 6 लाख रुपये।