November 22, 2024

चोरी की मोटरसाइकिल से भर रहा था फर्राटे, कोरिया पुलिस ने धर दबोचा

0

कोरिया  पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल सहित चोर को किया गिरफ्तार

आरोपी चोरी की मोटर साइकिल बेचकर ख़रीदा था दुसरा मोटर साइकिल 

जोगी एक्सप्रेस 

नसरीन अशरफी 

कोरिया कालरी/चिरमिरी । कोरिया चौकी पुलिस ने दो दिन पूर्व हुए चोरी की मोटर साइकिल को चोर के साथ बरामद कर लिया है ।
उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए कोरिया चौकी प्रभारी अमर जायसवाल ने बताया कि गेल्हापानी के बाजार दफाई निवासी  रामजतन साहू ने 13 सितंबर को  कोरिया पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि १२ सितंबर की रात को उसके घर के पास से काले रंग की स्पलेंडर मोटर साइकिल  क्रमांक सी.जी . 16 सी एफ 29977 चोरी हो गई । जिस पर पुलिस आधिक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस आधिक्षक निवेदिता पाल के निर्देशन में आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश कोरिया पुलिस चौकी को दिया गया जिसके बाद चिरमिरी नगर पुलिस आधिक्षक कर्ण कुमार ऊईके  के  मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी  अमर जायसवाल ने मुखबिरों का जाल बिछाया  और इस पर जल्द ही बड़ी कामयाबी हासिल करते हुये  आरोपी  रवि  कुमार अगरिया को हिरासत में ले कर  पूछताछ की गई जिस पर उसने चोरी गई मोटर साईकिल के सम्बन्ध में  सारी जानकारी दी आरोपी ने   जानकारी देते  हुए बताया की  उसने यह मोटर साईकिल  40,000 रूपये में राकेश साहू से ख़रीदा है । वही चोरी की मोटरसाइकिल से मिली रकम से आरोपी राकेश साहू द्वारा टी व्ही एस स्पोर्ट्स खरीद कर आराम से घूम रहा था जिस पर विवेचना के दौरान उक्त चोरी का खुलासा हुआ जिस  पर  कोरिया चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ऊपर धारा 379, 411 के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
इस कार्यवाही में  चौकी प्रभारी अमर जायसवाल, प्रधान आरक्षक  राजेश पाण्डेय , राजीव ,महेश, आरक्षक  संदीप बागिश  , संजय पाण्डेय ,अबुज  सिंह ,गोपाल महानंदा की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *