November 23, 2024

गृह-लोक निर्माण मंत्री ने बालोद जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की

0

रायपुर

गृह और लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को जिला कार्यालय बालोद के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा कराएं, जिससे आम जनता को निर्माण कार्यों का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने मरम्मत योग्य सड़कों का शीघ्र प्रस्ताव भेजने तथा सड़कों का गड्ढा भराई और अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य के लिए भू-अर्जन के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य आमजनता की भलाई के लिए होती है। निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण होनी चाहिए। लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता ने जिले में संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी दी। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के थाना एवं चौकी का सीमंाकन करें। जिससे जनता को थाना एवं चौकी पहंुचने में परेशानी नहीं हो। उन्होंने पुलिस चौकी को थाना में उन्नयन करने या नए थाना खोलने की आवश्यकता पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनता में पुलिस के प्रति सम्मान और अपराधियों में भय होनी चाहिए। बैैठक में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री संजय चन्द्राकर, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.कोटवानी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *