December 5, 2025

छत्तीसगढ़ के दो स्कूली बच्चों द्वारा तैयार कम्प्यूटर एप्लीकेशन को मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार : मुख्यमंत्री ने दी बधाई

0
computar ki
रायपुर ,छत्तीसगढ़ के दो स्कूली बच्चों द्वारा तैयार कम्प्यूटर एप्लीकेशन को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इस एप्लीकेशन को तैयार करने वाले छात्र राजधानी रायपुर के भारतीय विद्या भवन स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र श्रेष्ठ अग्रवाल ने स्कूल के प्राचार्य  अमिताभ घोष के साथ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से  कल यहां मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की और उन्हें अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए छात्र श्रेष्ठ अग्रवाल और स्कूल के प्राचार्य को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री डॉ. सिंह मुख्यमंत्री को श्रेष्ठ अग्रवाल ने बताया कि महामारी  के नियंत्रण और बचाव के उपायों पर उनके द्वारा तैयार किए गए कम्प्यूटर एप्लीेकेशन ‘एपेडेमिक बिफोर इट किल्स यू’ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कम्प्यूटर एप्लीकेशन को उन्होंने स्कूल की एक छात्रा समृद्धि के साथ मिलकर तैयार किया है। देश के 18 हजार सी.बी.एस.सी. स्कूलों की राष्ट्रीय स्पर्धा में उनके कम्प्यूटर एप्लीकेशन को चुना गया। पिछले वर्ष 22 से 25 दिसम्बर को पुणे में इनिशिएटिव फॉर रिसर्च एवं इनोवेशन इन साइंस (आई.आर.आई.एस.) नेशनल फेयर ने इस एप ग्रेड जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही साथ उन्होंने इस वर्ष 14 से 19 मई तक अमेरिका के लास एंजेलिस में आयोजित ‘इंटेल इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर (आई.एस.ई.एफ.) में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस साइंस मेले में उनके कम्प्यूटर एप्लीकेशन को स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने इस सफलता के लिए कम्प्यूटर एप्लीकेशन तैयार करने वाले विद्यार्थियों और स्कूल के प्राचार्य को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *