कम्बल ओढ़कर घी खाओं, कम्बल वाले बाबा से इलाज करवाओ:जीवन रक्षक डाॅक्टर से ज्यादा मंत्री जी को बाबा पर विश्वास:भगवानू
जोगी एक्सप्रेस
जीवन रक्षक डाॅक्टर से ज्यादा मंत्री को बाबा पर विश्वास.
मंत्री का यह हाल तो आम जनता इलाज के लिए कहाँ जाए ?
रायपुर छ.ग.। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा एक ओर देश भर में बाबाओं के खिलाफ माहौल बना है, बड़े बड़े बाबाओं पर गम्भीर आरोप लगे है, सलाखों के पीछे है वही दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा कम्बल वाले बाबा से इलाज करवा कर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे है, धरती के भगवान रूपी जीवन रक्षक डॉक्टर से ज्यादा बाबा को महत्व दे रहे हैं। वैसे भी भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ में चरम सीमा पर है, सत्ता से जुड़े लोग कम्बल ओढ़कर घी खा रहे है वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा अपने इलाके के कम्बल वाले बाबा से कम्बल ओढ़कर इलाज करवा रहे है ऐसा कर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उन्हें छत्तीसगढ़ के डाक्टरों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों पर विश्वास नहीं है और ना ही स्वास्थ्य विभाग पर विश्वास है बल्कि उन्हें तो कम्बल वाले बाबा पर विश्वास है। विगत 14 वर्ष में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही किसी से छिपी नहीं गर्भाशय कांड में छत्तीसगढ़ की मां बहनों ने अपनी जान गंवाई, आक्सीजन नहीं मिलने से राज्य के सबसे बड़े चिकित्सालय में बच्चे मारे गये, उचित इलाज के अभाव में कई लोगों की आंखों की रोशनी छिन गई ऐसे में भला मंत्री महोदय को अपने सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर कैसे विश्वास रहेगा ? यदि मंत्री जी का यह हाल है तो आम जनता अपने इलाज के लिए कहाँ जाएगी यह समझ से परे है ?