बैसवार समाज को अनुसूचित जाति मे शामिल करने के सम्बन्ध मे बिहारपुर में बैठक सम्पन्न
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
ओड़गी :- वन परिक्षेत्र परिसर बिहारपुर मे छ.ग.राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा बैसवार जाति को आरक्षित श्रेणी अनुसूचित जाति मे शामिल करने के सबंध मे बैठक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि छ.ग. शासन अनुसूचीत जाति आयोग अध्यक्ष रामजी भारती जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की बैसवार समाज के अध्यक्ष गया प्रसाद बैस ने आयोग को आवेदन दिया था की बैसवार समाज को अनुसूचित जाति मे शामिल किया जाये
इसलिए आज आयोग सभा का आयोजित कर जन सुनवाई किया गया है और अंत मे बोले कि प्रशासन द्वारा टीम गठित कर बैसवार समाज के बारे मे रिपोर्ट तैयार कर केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजा जायेगा।
वहिं बैसवार समाज के पदाधिकारियों का कहना है उत्तरप्रदेश में बैसवार समाज को अनुसूचित जाति श्रेणी मे रखा गया है इसलिए यहां पर भी मांग रखी गयी है।
श्री भारती के साथ मे आयोग सचिव बद्रीस सुखदेव, एसडीएम भैयाथान ज्योति सिहं, सहायक आयुक्त ललित शुक्ला,सीईओ ओडगी श्रवण कुमार मरकाम, बी .एम .बेक उप संचालक समाज कल्याण,तहसीलदार ओड़गी शालिकराम के साथ बैसवार समाज संरक्षक रामेश्वर बैस , अध्यक्ष गया प्रसाद बैस ,सचिव संतोष कुमार बैस,कोषाध्यक्ष हरिशंकर बैस , उपाध्यक्ष सियाराम बैस सहित वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे।