डिजायर रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
नई दिल्ली
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी का दमदार परफॉर्मेंस जारी है। अक्टूबर की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की 8 कारों ने अपनी जगह बनाई है। मारुति सुजुकी की डिजायर (DZire) लिस्ट में नंबर-1 पर रही है। मारुति डिजायर इस साल अक्टूबर में सबसे पॉप्युलर सेडान रही। पिछले महीने यानी अक्टूबर में कुल 19,569 डिजायर की बिक्री हुई है, जो कि अक्टूबर 2018 के मुकाबले 12.44 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में 17,404 डिजायर की बिक्री हुई थी। वहीं, सितंबर 2019 के मुकाबले इस साल अक्टूबर में डिजायर की सेल्स 24.95 फीसदी ज्यादा रही। सितंबर 2019 में 15,662 डिजायर बिकी थीं।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही स्विफ्ट
सितंबर 2019 के मुकाबले इस साल अक्टूबर में ब्रेजा को छोड़कर मारुति सुजुकी की हर कार की सेल्स में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अक्टूबर 2019 में टॉप 10 कारों की कुल सेल्स 1,45,878 यूनिट रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16.62 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल अक्टूबर में टॉप-10 गाड़ियों की टोटल सेल्स 1,21,947 यूनिट्स थी। अक्टूबर में बिकी टॉप-10 कारों में दूसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट रही। इस साल अक्टूबर में 19,401 स्विफ्ट की बिक्री हुई। सितंबर 2019 में 12,934 स्विफ्ट गाड़ियां बिकीं थीं।
Hyundai की i20 पांचवें नंबर पर
मारुति की ऑल्टो और बलेनो क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर रहीं। पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले इस साल अक्टूबर में ऑल्टो की बिक्री 19.28 फीसदी घटी है। इस साल अक्टूबर में 17,903 ऑल्टो बिकीं, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 22,180 ऑल्टो की बिक्री हुई थी। वहीं, इस साल अक्टूबर में 16,237 बलेनो की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 18,657 बलेनो कारें बिकीं थीं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर Hyundai i20 रही। इस साल अक्टूबर में 14,683 Hyundai i20 कारें बिकीं, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 13,290 i20 की सेल्स हुई थी।
मारुति की वैगनॉर लिस्ट में छठवें नंबर पर रही। अक्टूबर 2019 में 14,359 WagonR की बिक्री हुई, जबकि अक्टूबर 2018 में 10,655 वैगनॉर की सेल्स हुई थी। किआ मोटर्स की सेल्टॉस लिस्ट में 7वें नंबर पर रही। अक्टूबर 2019 में 12,854 सेल्टॉस बिकीं। मारुति एक्सप्रेसो, मारुति ब्रेजा और इको लिस्ट में क्रमशः 8वें, नौवें और दसवें नंबर पर रहीं। अक्टूबर में 10,634 एक्सप्रेसो की बिक्री हुई।