स्वितोलिना को हराकर ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी ने जीता WTA फाइनल्स
शेनजेन
दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी एशले बार्टी ने रविवार को यहां गत चैंपियन एलिना स्वितोलिना को हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब अपने नाम किया। बार्टी पिछले पांच प्रयासों में स्वितोलिना को हरा नहीं सकी थीं लेकिन वह शेनजेन बे स्पोर्ट्स सेंटर में एक घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3 से जीत हासिल करने में सफल रहीं। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस तरह 44.2 लाख अमेरिकी डॉलर का चेक अपने नाम किया जो पुरुष और महिला टेनिस में सबसे बड़ी पुरस्कार राशि है। बार्टी ने मुकाबले का पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। इसके बाद स्वितोलिना ने कोशिश की लेकिन वह बार्टी के खिलाफ अगला सेट 3-6 से हार गईं। स्वितोलिना पिछले साल सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फाइनल्स में जीत के बाद कोई ट्रोफी नहीं जीत सकी हैं जो उनके करियर का सबसे बड़ा खिताब है।