हिमांगी हालदार को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा चाइल्ड गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर अभिनेता अखिलेश पांडे ने दी बधाई
रायपुर,संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के सतत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य तथा जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए जनभागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए अपने गुडविल एंबेसडर की नियुक्ति करती है क्लाइमेट एक्शन एक्ट के तहत जल संरक्षण महिला सशक्तिकरण के लिए समुदाय के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए बिलासपुर शहर की 13 वर्षीय छात्रा को चाइल्ड गुडविल एंबेसडर बनाया गया यह छात्रा भारत माता आंग्ल माध्यम शाला कक्षा 8 में अध्ययनरत है जब यह बात अभिनेता अखिलेश पांडे को पता चली तब उन्होंने उस छात्रा से मिलकर उसको बधाई दी और कहा कि यह छात्र-छात्राएं ही हमारे देश का भविष्य हैं और हमारे देश के नाम को पूरी दुनिया में रोशन करेंगे इस दौरान उन्होंने हिमांगी के पिताजी पानू हालदार जो कि पेशे से शिक्षक हैं उनसे भी बातचीत की और उनकी भी तारीफ की उन्होंने कहा कि अगर पिता अपने बच्चों को ऐसे ही अच्छे राह पर चलना सिखाएंगे तभी बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन पूरी दुनिया में कर सकेंगे समुदाय के प्राकृतिक व स्वदेशी विधि से जल संरक्षण के विभिन्न उपायों को आम नागरिक तक पहुंचा रही है प्राकृतिक तरीके से विघटित होने वाले सेनेटरी नैपकिन पर भी यह छात्रा काम कर रही है हिमांगी हालदार को चाइल्ड गुडविल एंबेसडर घोषित किया गया है सितंबर में यू एन सी सी डी के कॉप 14 सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रस्तुति दी तथा सदस्यता प्राप्त की थी क्लाइमेट स्ट्राइक ग्लोबल क्लीनअप अभियान इनोवेशन वर्ल्ड प्लांट फॉर द प्लानेट जैसे अंतरराष्ट्रीय महा अभियान का नेतृत्व वह अब भारत में करेगी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के तहत पर्यावरण शिक्षा से व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम की शुरुआत वह बिलासपुर शहर में कर चुकी है जिसका उद्देश्य विभिन्न शालाओं में अपने द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान कर उन्हें प्रेरित करना तथा उनके भी व्यवहार में परिवर्तन लाना है हिमांगी की इस सफलता पर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रभजोत सोढ़ी जी अर्थ 3 नेटवर्क इंडिया की करुणा सिंह श्री आरिफ शेख डीआईजी रायपुर छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अखिलेश पांडे फादर देवसिया मणिमला व शाला प्रबंधन ने बधाई प्रेषित की है