खनिज विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही 16 हाइवा 4 ट्रैक्टर व एक जेसीबी रेत उत्खनन करते धराये
रायपुर: अवैध खनन में लगे रेत माफिया के खिलाफ वछत्तीसगढ़ के खनिज विभाग ने शानदार कार्यवाही करते हुए मंदिर हसौद और आरंग क्षेत्र से 16 ट्रक तीन हाईवे और एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है। अवैध रूप से रेत उत्खनन में लगे हाईवा और ट्रैक्टर जेसीबी मशीनों द्वारा अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर चल रहा था जिसकी सूचना कई दिनों से खनिज विभाग के आला अधिकारियों को मिल रही थी सही जानकारी व अपुष्ट कारणों से कार्यवाही में व्यावधान उत्पन्न हो रहा था परंतु कुशल अधिकारी एचके मारवा के मार्गदर्शन में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे वाहनों को जप्त किया। जिस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए थाना मंदिर हसौद और आरंग के सुपुर्द किया गया आपको बता दें कि अवैध कारोबारियों के इन दिनों हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। अब तो दबी जुबान में लोग कहने लगे हैं की मारवा के रडार में मत आना।
उल्लेखनीय है कि जब से खनिज अधिकारी एचके मारवा ने कमान संभाली है तभी से प्रदेश में अवैध कारोबारियों के हौसले पस्त मारवा ने कमान संभालते ही अपने विशिष्ट शैली के तहत छापामार कार्रवाई करते हुए अब तक बड़ी संख्या में अवैध उत्खनन में लगे वाहनों को जप्त कर सरकार को बड़ी राजस्व हानि से बचाया भी है।