November 24, 2024

प्रस्तावित विधायक विश्रामगृह गृहों की संख्या 78 से 120 हुई

0

रायपुर। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने नवा रायपुर अटल नगर सेक्टर 25 में विधायकों के लिये प्रस्तावित विधायक विश्रामगृह हेतु चयनित स्थल का अवलोकन करते हुए पूर्व में प्रस्तावित 78 विधायक विश्राामगृहों की संख्या को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 120 विधायक विश्रामगृह का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी थे।
उल्लेखनीय है कि नवा रायपुर में सेक्टर 25 में विधायकों के लिये नया विश्रामगृह बनाया जाना है। यहां लगभग 90 एकड़ में विधायक विश्रामगृह बनाया जाना है। जी प्लस सिक्स अंतर्गत आवास में तीन बेड रूम, एक अतिथि कक्ष, सुरक्षा कर्मियों के लिये ठहरने की व्यवस्था आदि होगी। परिसर में अस्पताल, बैंक, डाकघर, वॉच टावर, सामुदायिक भवन, मीटिंग हाल, जिम, सहित अन्य सुविधाए भी मुहैया कराई जायेगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, एवं राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने मंत्रालय के सामने नया विधानसभा भवन हेतु चयनित स्थल का भी अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर वित्त, लोक निर्माण विभाग, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *