चिरमिरी में जानलेवा बन चुके गढ्ढो की भराई के लिया आम जनता एंव व्यापारियो ने किया श्रमदान
जोगी एक्सप्रेस
धरमजीत सिंह
चिरमिरी । नगर पालिक निगम चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार रोड में जगह जगह पर बड़े बड़े गढ्ढो के कारण आये दिन दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे थे जिसको देखते हुए आम जनता एंव व्यापारियो द्वारा श्रम दान कर सभी गढ्ढो को स्वयं भरने का निर्णय लिया, दुसरी ओर निगम के अधिकारी एवं वार्ड पार्षद अपने आंखो पर काली पट्टी लगाकर घूम रहे है। नगर पालिक निगम चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार रोड में जगह जगह पर बड़े बड़े गढ्ढो के कारण आये दिन दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे थे जिसको देखते हुए आम जनता एंव व्यापारियो द्वारा श्रम दान कर सभी गढ्ढो को स्वयं भरने का निर्णय लिया, ज्ञात हो की हल्दीबाड़ी – बड़ा बाजार मुख्यमार्ग में कई स्थान पर बड़े – बड़े गढ्ढा हो जाने से चिरमिरी के रहवासी एवं वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे थे, बरसात का पानी गढ्ढो में भर जाने से गढ्ढा कितना बड़ा है, इसका अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल था , जिससे आये दिन यहां दुर्घटनाये होती थी , जिसको देखते हुए आस पास के व्यापारीगण एवं शहर के जिम्मेवार नागरिक ने आज 11 बजे उस गड्ढे नुमा स्थान पर पहुचकर श्रमदान कर सभी गढ्ढो को भरा गया, इस श्रमदान में प्रमुख रूप से संजय सिंह अमित अग्रवाल लक्की पराशर नरेंद्र पांडे राजा मुखर्जी मोनू पराशर एल्डरमैन राजकुमार सिंह रवि वर्मा पुणे इंदौर चटर्जी विश्व दीप तिवारी परवेज खान शिवानंद तिवारी संजू सुमन मोनू पिंटू बाबू शिव और प्रिंस ने अपना अर्थ दान और श्रमदान किया
इनका कहना है …
1. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आज जो कार्य इन लोगो के द्वारा किया जा रहा है, तारिफे क़ाबिल है, इस कार्य में सभी वर्ग अपना समय निकालकर श्रमदान दे रहा है, जो एक अच्छा संदेश दे रहा है।
2. स्वर्णकार टाईम सेंटर के मालीक शिव कुमार सोनी ने बताया कि हमारे दुकान के सामने बहुत बड़ा गढ्ढा है जो कभी भी दुर्घटना का रूप ले सकता है, यदि यह काम श्रमदान के माध्यम से हो रहा है, तो यह सराहनीय कार्य है, यह सभी व्यक्ति जो श्रमदान कर रहे है, वह धन्यवाद के पात्र है।
3. मित्तल आटो पार्ट्स के मालीक ऋषि कुमार मित्तल ने बताया कि पूर्व में भी मैने रात को यह गढ्ढा बनवाया था, आज यह कार्य श्रमदान से हो रहा है, जिससे रोड में आने जाने वाले लोग कठीनाई से मुक्त हो रहे है।
4. कुलदीप स्थापक मालीक मामा भांजा ड्रेसर्स – उक्त गढ्ढे बरसात के दिनो में बहुत बड़ी समस्या बनकर हमारे सामने आयी है, इन बड़े बड़े गढ्ढो में पानी भर जाने से गड्ढे की गहराई का अंदाजा नही होता जिससे लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते है।