November 24, 2024

राज्य स्थापना दिवस पर कारली में शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान

0

वक्ताओं ने शहीदों के योगदान को स्मरण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि

जिले में शांति बहाली के साथ विकास को बढ़ावा देने सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हो रही है पहल-कलेक्टर श्री वर्मा

 दंतेवाड़ा 01 नवंबर 2019। जिले के दूरस्थ अंदरूनी ईलाकों में शांति स्थापना के साथ ही विकास को बढ़ावा देने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पहल किया जा रहा है। इस दिशा में दूरस्थ ईलाके के गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों को कृषि, पशुपालन,कुक्कटपालन,मत्स्यपालन, साग-सब्जी उत्पादन जैसे आजीविका के साधनों से जोड़ने की कोशिश हो रही है। इसके साथ ही पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहयोग से सड़क-पुलिया आदि कार्यों को पूरा करने प्रयास किया जा रहा है। दन्तेवाड़ा जिले में अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शासन-प्रशासन से जुड़ रहे हैं और विकास में सहभागी बन रहे हैं। यह बदलाव हमारे शहीद जवानों के अमूल्य योगदान को रेखांकित करता है। उक्त बातें कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने पुलिस लाईन कारली में राज्य स्थापना के अवसर पर आयोजित शहीदों के परिजनों के सम्मान समारोह के दौरान शहीदों को नमन करते हुए कही।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने शहीदों के परिजनों से कहा कि अपनों को खोया है, उसकी पूर्ति कभी नहीं कर सकते हैं। लेकिन उनके योगदान को हमेशा स्मरण कर इस क्षेत्र में शांति-सुरक्षा और विकास के लिये सभी मिलकर काम करेंगे। उन्होंने शहीदों के परिजनों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण तथा स्वरोजगार हेतु आवश्यक सहायता प्रदान करने भरोसा दिलाया। वहीं जिले के सुदूर ईलाकों को विकास से जोड़ने कटिबद्धता व्यक्त किया। इस दौरान डीआईजी सीआरपीएफ श्री डीएन लाल ने कहा कि यह एक भावुक क्षण है जब हम शहीदों के योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।लेकिन अब उन शहीदों के शहादत को जाया न कर इस ईलाके में भय,आतंक और हिंसा की पूरी तरह समाप्ति के लिए सभी लोगों को मिलजुलकर काम करना होगा। तभी इस क्षेत्र में शान्ति के साथ समृद्धि और खुशहाली आयेगी।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोच के अनुरुप देश के नवनिर्माण और शान्ति-सुरक्षा में योगदान निभाने वाले शहीदों का 19 वें राज्य स्थापना दिवस पर सम्मान किया जा रहा है। इन शहीदों ने अमन-चौन और शान्ति बहाली के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। अब जिले में पुलिस को आम जनता का सहयोग मिल रहा है, अंदरूनी इलाके के लोग विकास में सहभागी बन रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग आगे आ रहे हैं, यह बदलाव दिख रहा है। यही वजह है कि दूरस्थ क्षेत्र चिकपाल में एक साथ 28 माओवादियों ने समर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने आगे आये। अभी इस ओर निरन्तर ध्यान देने की जरूरत है, जिससे शांत-समृद्ध और खुशहाल बस्तर फिर से एक नई करवट ले सके। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल के कमाण्डेन्ट श्री शशिमोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सूरजसिंह परिहार और सीआरपीएफ के कमाण्डेन्ट श्री राकेश कुमार सिंह ने भी शहीदों के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला विनय नाग और वरिष्ठ नागरिक श्री विमल सुराना ने शहीदों का स्मरण करते हुए संवेदना व्यक्त की। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस जवानों तथा सहायक आरक्षकों के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी, सीआरपीएफ के अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य द्वय श्री चौतराम अटामी एवं श्री नन्दलाल मुड़ामी, श्री मनीष सुराना, श्रीमती ओजस्वी मंडावी तथा शहीदों के परिजन मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सयुंक्त कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल ने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *