बिजली बिल बकाए में देश में टॉप पर हैं यूपी के सरकारी महकमे
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग बिजली बकाए में देश में टॉप पर हैं। सरकारी विभागों पर ही बिजली बिल का 13361 करोड़ रुपये बकाया है। इस बिल की भरपाई हो जाए तो बिजली विभाग की आर्थिक दिक्कतें बहुत हद तक दूर हो जाएंगी। इस आशय का प्रस्ताव उपभोक्ता परिषद ने गुरुवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को सौंपा।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने प्रस्ताव ऊर्जा मंत्री को सौंपते हुए मांग की कि बजट में प्रावधान कराकर सरकार पूरा बकाया दिलाए। सवाल उठाया कि महज 10 हजार रुपये के बकाए पर आम उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है सरकारी विभागों की क्यों नहीं? अवधेश ने कहा है कि बकाए बिजली बिल का भुगतान सरकारी विभागों से वसूलकर विभाग को दिला देने से कैशगैप कम किया जा सकता है। ऊर्जा मन्त्री श्रीकांत शर्मा ने यह भरोसा दिया है कि सरकार पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है। बकाए को हर हाल में कम कर उसका लाभ जनता को दिलाया जाएगा।