राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई एकता दौड़ , युवाओं सहित पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा
कलेक्टर ने दिलायी राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ
दंतेवाड़ा 31 अक्टूबर 2019। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को स्थानीय मेंडका डोबरा मैदान से एकता दौड़ शुरू हुई, जो जय स्तम्भ चौक,बस स्टैंड होकर पुनः मेंडका डोबरा मैदान में समाप्त हुई। उक्त एकता दौड़ को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवती कर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दन्तेवाड़ा श्री दीपक कर्मा, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, डीआईजी सीआरपीएफ श्री डीएन लाल, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक और सीआरपीएफ के कमांडेंट्स ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस एकता दौड़ में महाविद्यालयीन युवाओं सहित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल कैडेट कोर के कैडेट्स तथा पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों,गणमान्य नागरिकों एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इसके पहले कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने उपस्थित सभी युवाओं, गणमान्य नागरिकों, पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों-कर्मचारियों को सत्य निष्ठा से राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश की सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने सहित देशवासियों के बीच इस सन्देश को पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करने की शपथ दिलायी।इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीया इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।