प्रदूषण के साए के बीच बांग्लादेशी टीम दिल्ली पहुंची, मैच के लिए BCCI की नई टीम को मिला निमंत्रण
नई दिल्ली
भारत और बांग्लादेश बीच अरुण जेटली स्टेडियम में तीन नवंबर को होने वाले टी-20 मुकाबले पर भले ही प्रदूषण की काली छाया पड़ी हो, लेकिन डीडीसीए ने इस मुकाबले के आयोजन को लेकर पूरी तरह कमर कस ली है।
बांग्लादेश की टीम बुधवार को दिल्ली पहुंच गई। टीम यहां पहुंचने के बाद होटल से बाहर नहीं निकली। बृहस्पतिवार की दोपहर बांग्लादेशी टीम कोटला पर प्रैक्टिस करेगी। भारतीय टीम बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचेगी। वहीं डीडीसीए ने इस मैच के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत पूरी नवनिर्वाचित टीम को आमंत्रित किया है।
डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने सभी को इस मैच में आने का निजी निमंत्रण दिया है। बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली की कमान में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। डीडीसीए नेे मैच में दिल्ली के सभी पूर्व टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ ही रणजी टीम को भी निमंत्रण भेजा गया है। वहीं प्रदूषण को लेकर मचे बवाल के बीच बीसीसीआई की ओर से मैच को लेकर डीडीसीए को कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। डीडीसीए यह तय मानकर चल रहा है कि मैच तय समय पर कोटला में ही होगा।