November 22, 2024

हजारों किसान आज करेंगे मुख्यमंत्री का अभिनंदन : डॉ. रमन सिंह करेंगे किसान सम्मेलन को सम्बोधित

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 10 सितम्बर को राजनांदगांव में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। समर्थन मूल्य पर किसानों से वर्ष 2016 और वर्ष 2017 में खरीदे गए धान पर बोनस की घोषणा के लिए सम्मेलन में किसान मुख्यमंत्री का अभिनंदन करेंगे। डॉ. सिंह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर एक बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे और वहां कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन, किसान मेले और विकास प्रदर्शनी में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे रायपुर लौट आएंगे।
कृषि उपज मंडी परिसर राजनांदगांव में आयोजित किसान सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश के कृषि, पशुपालन एवं मछलीपालन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, नगर निगम राजनांदगांव के महापौर श्री मधुसूदन यादव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामजी भारती, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, छŸाीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी सहित विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती सरोजनी बंजारे, विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू,  विधायक खैरागढ़ श्री गिरवर जंघेल, विधायक श्री भोलाराम साहू, विधायक मोहला-मानपुर श्रीमती तेजकुंवर नेताम के अलावा जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा वर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री लीलाराम भोजवानी, पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष श्री रमेश पटेल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल एवं राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे।
कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित किसान मेला सह विकास प्रदर्शनी में कृषि, उद्यानिकी, क्रेड़ा, पशुपालन, खाद्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *