सरदार पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाएगी यूपी पुलिस
लखनऊ
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस (31 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश पुलिस राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाएगी. अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, सुबह 11 बजे सभी थानों और पुलिस ऑफिस में एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाए. जनपदों के सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों द्वारा Run for unity कार्यक्रम आयोजित किया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह पौने नौ बजे लखनऊ में हजरतगंज स्थित पटेल प्रतिमा से रन फॉर यूनिटी को रवाना करेंगे. लखनऊ में सुबह पौने नौ बजे हजरतगंज स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित होगा. मुख्यमंत्री हजरतगंज से इसे रवाना करेंगे.
बाकी जिलों में डीएम और एसपी द्वारा सुबह आठ बजे से रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला किया है कि सभी पुलिस थानों, पुलिस लाइनों और कार्यालयों में सरदार पटेल की तस्वीर लगाई जाएगी. उनके संदेश भी प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि आमजन और पुलिसकर्मियों को प्रेरणा मिल सके.