November 22, 2024

नवंबर महीने में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें सारे काम

0

भोपाल
 अगर आप आने वाले दिनों में बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम निपटाने का सोच रहे हैं तो बता दें कि ये काम जल्द से जल्द कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि भोपाल शहर में नवंबर महीने में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो देर न करें। आपको बता दें कि आरबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अगले महीने शनिवार और रविवार की छुट्टी को मिलाकर कई दिन बैंक की छुट्टी रहेगी। ये छुट्टी अलग- अलग दिन और अलग-अलग राज्यों में होगी। जानिए नवंबर महीने में कब-कब बंद रहेंगे बैंक…..

– 1 नवंबर को बेंगलुरु और इम्फाल में कन्नड राज्योत्सव के अवसर सभी बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे।

– 2 नवंबर को पटना और रांची में बिहार के बड़े पर्व छठ पूजा के अवसर पर सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

– 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है जिसके चलते सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।

– 12 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर बैंकों में छुट्टियां है। इस दिन बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

– 15 नवंबर को बेंगलुरु, जम्मू और श्रीनगर में कनकदास जयंती और ईद-उल-मिलाद-उल-नबी के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा।

– 19 नवंबर को Lhabab Duechen के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी है।

 23 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार है। इसलिए सभी सरकारी औऱ प्राइवेट बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *