टोपिबाज ने सराफा व्यपारी को ढाई लाख की टोपी पहना कर हुआ चंपत
जोगी एक्सप्रेस
धरमजीत सिंह
बिश्रामपुर, बस स्टैंड स्थित प्रथम ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर पहुंचे टोपिबाज युवक ने महिला दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर सवा दो लाख रुपए से अधिक लागत के सोने के जेवरात ले कर चंपत हो गया। दुकानदार ने घटना की सूचना बिश्रामपुर पुलिस को दी है। दुकान के सी.सी टीव्ही कैमरे से आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।घटना शुक्रवार की दोपहर करीब सवा एक बजे की बताई जा रही है। प्रथम ज्वेलर्स नगर के बस स्टैंड स्थित नगर पंचायत के शॉपिंग कांप्लेक्स के दुकान नंबर तीन में संचालित है। जानकारी के अनुसार दुकान संचालक नितिन सोनी बीते दिनों की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अपनी पत्नी संध्या सोनी को दुकान में बैठाकर खाना खाने ग्राम सतपता स्थित अपने निवास चला गया था। इस दौरान दुकान में पहुंचे लंबे कद के टोपी पहने व्यक्ति ने दुकान में बैठी महिला दुकानदार संध्या सोनी से चांदी का ताबीज़ दिखाने के लिए बोला । महिला दुकानदार ने जब चांदी ताबीज़का ताबीज दिखाया तो महिला दुकंदादर को बातो में उलझाये हुए टोपी पहने व्यक्ति ने कहा की उसे सोने का लॉकेट भी लेना है । इस पर महिला दुकानदार ने चौकोर डिब्बे में रखा सोने का लॉकेट उसे दिखाया।इस के उपरांत बातो ही बातो में टोपी पहने व्यक्ति ने नाक की कील भी दिखाने को कहा। महिला दुकानदार नाक की कील दिखाने आलमारी से डिब्बा निकाला कर उसे दिखाई । उसी दौरान ग्राहक बनकर आए व्यक्ति ने चौकोर डिब्बे में रखा 6 नग सोने के चैन और 3 नग सोने के पैंडल पर हाथ साफ कर दिया। इसका वजन करीब 77 ग्राम बताया गया है। इसकी लागत करीब सवा दो लाख रुपए बताई गई है। सोने के जेवरातों पर हाथ साफ करने वाले ग्राहक ने महिला दुकानदार को तीन सौ रुपए देकर कहा कि वह सामान अपने पास रखें,वह अपनी पत्नी को लेकर आ रहा है। उसके बाद और जेवरात लेगा। खाना खाकर लौटे पति नितिन को उसने ग्राहक के बारे में बताया। करीब एक घंटे तक ग्राहक के नहीं लौटने पर उसे शक हुआ। उसने चैन, पैंडल वाला चौकोर डिब्बा निकाल कर देखा,तो उसमें से 6 नग सोने का चैन और 3 नग सोने का पेंडल गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही प्रथम ज्वेलर्स के संचालक नितिन सोनी बिश्रामपुर थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।सीसी फूटेज में चेहरा स्पष्ट नज़र नहीं-पुलिस ने घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसी टीव्ही फूटेज को खंगाला। बताया गया है कि घटना के दौरान सीसी टीव्ही फूटेज में आरोपी की टोपी ही दिखी है,चेहरा नहीं आ पाया। इस बीच लाइट गुल हो जाने के कारण घटना के दौरान की ज्यादा रिकार्डिंग भी नहीं मिल सकी है। इससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि पुलिस आरोपी के हुलिए से उसतक पहुंचने की कोशिश में लगी है।वही पुलिस आस पास के दुकानों में लगे सी सी टी वी फुटेज भी खंगाल रही है !