रायपुर पुलिस उप महानिरीक्षक आरिफ एच.शेख को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड
रायपुर
पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस (I.A.C.P.) का प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
जानकारी के अनुसार आरिफ एच शेख ऐसे प्रथम भारतीय पुलिस अधिकारी हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। I.A.C.P. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस का संगठन है। इसका हेडक्वार्टर अलेक्जेंड्रिया यूनाईटेड स्टेट में है। यह अवार्ड विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारी जिन्होंने अपने कार्यो से पुलिसिंग में नये प्रयोगों एवं अच्छे कार्यो से परिवर्तन लाने का किया है उन्हें दिया जाता है।
शेख को बालोद, बस्तर, बिलासपुर एवं रायपुर में उनके द्वारा पिछले 5 वर्षो में पुलिस की छबि सुधारने में किये गये कार्यो के आकलन के आधार पर यह अवॉर्ड दिया गया है। विश्व के 7 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को यह अवार्ड दिया गया है। I.A.C.P.अध्यक्ष पाॅल सेल ने शिकागों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को यह अवॉर्ड प्रदान किया।
पूर्व में आरिफ एच शेख को उनके द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु किये गये कार्यो के लिये सिक्युरिटी वाॅच इंडिया, फिक्की एवं I.A.C.P.(दो बार) का प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिल चुका है। रायपुर में चलाया गया ‘‘हर हेड हेलमेट अभियान‘‘ भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है ।
इंटरनेशनल एसोसिएसन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस ऐसा संगठन है जो दुनिया भर के पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को अवॉर्ड प्रदान करता है।
उन्होंने बालोद में महिला सशक्तिकरण हेतु नवोदय अभियान और बस्तर में आमचो बस्तर आमचो पुलिस‘ एवं बिलासपुर में संवेदना एवं राखी विथ खाकी अभियान तथा रायपुर में मिशन ई-रक्षा एवं हर हेड हेलमेट अभियान चलाया है।