28 नवम्बर की तारीख छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस के रूप में अंकित करने मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास में सौजन्य मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक ने राज्य शासन के आगामी वर्ष 2018 की डायरी और कैलेण्डरों में 28 नवम्बर की तारीख को छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस के रूप में अंकित करने का सुझाव दिया। डॉ. पाठक ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में आयोग की ओर से सुझाव पत्र भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। डॉ. पाठक ने मुख्यमंत्री को बताया कि 28 नवम्बर 2007 को विधानसभा में छत्तीसगढ़ राज भाषा विधेयक पारित हुआ था। इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाए रखने के लिए आयोग द्वारा हर साल 28 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस भी मनाया जा रहा है। पिछले साल 2016 में आयोग ने प्रदेश के स्कूलों में राज भाषा दिवस मनाया था। इस वर्ष इसका विस्तार करते हुए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के स्तर पर भी छत्तीसगढ़ी राज भाषा दिवस मनाने की तैयारी आयोग द्वारा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने आयोग की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।