रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को मिला IACP का अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
रायपुर : रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को मिला IACP का अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार. रायपुर से जाबांज पुलिस अधिकारी एसएसपी आरिफ शेख का लोहा अब पूरी दुनिया भी मानाने लगी है. रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ़ पुलिस संगठन जिसका मुख्यालय अलेक्जेंड्रिया यूनाइटेड स्टेट्स में स्थित है ने शिकागो में यह आवार्ड दिया है. इसके साथ ही आरिफ शेख ऐसे प्रथम भारतीय पुलिस अधिकारी बन गए है जिन्हें यह आवार्ड मिला है.
बतादें यह अवार्ड विषय भर में ऐसे पुलिस अधिकारियो को दिया जाता है जिनकी आयु 40 वर्ष से कम है और जिन्होंने पोलिसिंग में नए प्रयोग कर और अपने काम से परिवर्तन लाया है.
रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को मिला IACP का अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार. शेख को यह अवार्ड बालोद, बस्तर, बिलासपुर एवं रायपुर में उनके द्वारा पिछले पांच वर्षो में पुलिस की छबी सुधारने में किये गए कार्यो के आकलन के आधार पर दिया गया है. विश्व के सात देशो के 40 पुलिस अधिकारियो को यह सम्मानित पुरस्कार दिया गया है.