December 5, 2025

दिवाली पर कायनात ने जलाए दीये, हिन्दू परिवारों ने मुस्लिमों को दिया अपने घर ईद मनाने का न्योता

0
lucknow_kesura_village_symbol_of_hindu_muslim_harmony_photo_by_hindustan_1572143938.jpg

 लखनऊ 
लखनऊ से 15 किलोमीटर दूर बाराबंकी के केसरुवा गांव में मुस्लिम परिवारों ने भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने दीपावली पर पूरे गांव की साफ-सफाई की। हर गली-हर मकान झालरों व दीयों से रोशन किया। इस मौके पर हिन्दू परिवारों ने खील-चूरा और गट्टा-खिलौना से सबका मुंह मीठा करा दिल जीत लिया।

रात में सभी लोग गांव के प्राइमरी स्कूल में इक्ट्ठा हुए। जहां ढोल-मजीरों की ताल पर प्रभु श्रीराम के नगर आगमन का स्वागत कीर्तन हुआ। आखिर में जोरदार आतिशबाजी के बीच सभी ने गले लगकर एक-दूसरे को दिवाली की बधाई दी।

67 वर्ष के मोहम्मद सलीम पांच वर्षीय पोते सरफराज को कंधे पर बैठाकर आतिशबाजी दिखाते रहे। सौहार्द और सद्भाव की यह ‘प्रेम दीपावली’ देख हिन्दू परिवारों ने सभी मुस्लिम भाई-बहनों को अगली ईद उनके घरों में मनाने का न्योता दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *