November 22, 2024

छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा फेरबदल 9 आईएएस और 2 आईएफएस अफसरों का प्रभार बदला

0

जोगी एक्सप्रेस 

 

रायपुर अपर मुख्य सचिव एन बैजेंद्र कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए बीते दिनों   9 आईएएस और सचिव स्तर के दो आईएफएस अफसरों का प्रभार बदल दिया है। जिला पंचायतों के 2 सीईओ भी बदले गए हैं। इसके अलावा लंबी छुट्टी पर गईं आजीविका मिशन की संचालक रितु सेन को मिशन से हटाकर मंत्रालय में विशेष सचिव नियुक्त किया है।

आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव

डॉ.कमलप्रीत सिंह-विशेष सचिव वित्त, संचालक संस्थागत वित्त को बैजेंद्र कुमार के पास रहे वाणिज्य व उद्योग विभाग का विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।

0 सिद्घार्थ कोमल- आयुक्त छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड को ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव का स्वतंत्र प्रभार। आयुक्त व सह संचालक नगर एवं ग्राम निवेश के पद से मुक्त।

0 अंबलगन पी- एमडी राज्य विपणन संघ मर्यादित को वर्तमान पद के साथ ही सीएसआईडीसी के एमडी का अतिरिक्त प्रभार।

0 अलरमेल मंगई डी- संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक उद्योग और एमडी राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार।

0 दीपक सोनी- सीईओ जिला पंचायत जशपुर को मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व अपर विकास आयुक्त, विकास आयुक्त कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार।

0 विनीत नंदनवार-सीईओ जिला पंचायत धमतरी अब सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद।

0 जगदीश सोनकर-सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद अब सीईओ जिला पंचायत धमतरी।

0 कुलदीप शर्मा- एसडीएम बागीचा अब सीईओ जिला पंचायत जशपुर होंगे।

आईएफएस अफसरों

के प्रभार में बदलाव-

0 संजय शुक्ला-सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग व इलेक्ट्रानिक्स एवं प्रौद्योगिकी विभाग को आयुक्त सह संचालक नगर एवं ग्राम निवेश का अतिरिक्त दायित्व।

0 आशीष कुमार भट्ट- सचिव वाणिज्य एवं उद्योग व ऊर्जा विभाग को उच्च शिक्षा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *