November 22, 2024

कही सम्मान तो कही गुरुओ का हुआ अपमान ,,सम्मान छोड़ सम्मान की लड़ाई में शामिल हुए शिक्षाकर्मी  गांधी चौक में जुटे हजारों शिक्षाकर्मी 

0

जोगी एक्सप्रेस 

अम्बिकापुर ,जब हमें सरकार शिक्षक ही नही मानती तो किस बात का सम्मान। एक दिन के शिक्षक का सम्मान नही चाहिए । अगर हमें सम्मानित करना है तो पहले हमे शिक्षक का दर्जा दे। उक्त व्यक्तव्य छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रातीय महासचिव हरेंद्र सिंह ने दिया । श्री सिंह ने कहा कि सरकार अगर कोई सकारात्मक पहल नही करती है तो हम 2 नवम्बर से स्कूल छोड़ सड़क पर संघर्ष करेंगे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राधाकृष्ण के छायाचित्र पर पुष्पहार चढा कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रातीय निकाय के आह्वाहन जिले के शिक्षाकर्मी जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के गांधी चौक पर पहुंच कर शिक्षक दिवस का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर कई संगठनों ने धरना प्रदर्शन में शामिल हो शिक्षाकर्मियों के मांगो का समर्थन किया । धरना प्रदर्शन में विभिन्न संगठन के राजकुमार सिंह शिक्षक संघ के सम्भागीय सचिव ,सुजान बिंद , अनन्त सिन्हा , बंटी कश्यप , महेंद्र अग्रवाल सहित सहायक शिक्षक पंचायत कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने भी समर्थन किया। इस अवसर पर धरना को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रातीय महामन्त्री रंजय सिंह  ने कहा कहा कि चार चार कैबिनेट बैठक हो गए हैं पर हमारी मांगो पर चर्चा तक नही हुआ है । इससे ही सरकार का असवेंदनशीलता का पता चलता है । जिस सरकार की मुखिया ने 1 घण्टे में संविलियन की बात कही थी आज सालों बीत गए उस मांग पर कोई चर्चा तक नही है। रंजय सिंह ने कहा कि आज यंहा उमड़ी भीड़ हमारे दर्द को बयां करती है। हर शिक्षाकर्मी आज सरकार की नीतियों से क्षुब्ध है । नींद में सोई सरकार जाग जाए अब । धरना प्रदर्शन को सभी विकासखण्ड व जिला पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया । अंत मे आभार व्यक्त करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि संघर्ष और शिक्षकार्मियों का गहरा नाता है। आजतक जो भी मिला संघर्ष से मिला है। सरकार हमारी मांगो को पूरा करती है तो ठीक नही तो संघर्ष कर ही मांग मनवाया जाएगा। धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जिले के सभी शिक्षाकर्मीयों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी हर छोटी बड़ी समस्या पर संगठन आपके साथ है आप सभी का हृदय से आभार।मंच संचालन शुशील मिश्रा ने किया ।
इस कार्यक्रम में अमित सिंह , अरविंद सिंह , उमेश मिश्रा ,राजेश गुप्ता , नीतू सिंह,लव गुप्ता ,प्रशांत चतुर्वेदी मुकेश मुदिल्यार, सुरित राजवाड़े, उजित मानिकपुरी , सुरित राजवाड़े , नाजिम खान , संजय अम्बष्ट ,  सुनील तिवारी , मनोज तिवारी ,अनिता तिवारी , लखन राजवाड़े ,राकेश पांडे , संजय चौबे , अमित सोनी , अजय मिश्रा , रणबीर सिंह ,जवाहर खलखो , सुशील मिश्रा , रमेश यागिक , काजेश घोष ,महेश यादव , उर्मिला टोप्पो ,अर्चना बरवा , हीरामणि चौहान, प्रतिमा नामदेव , गंगा रानी , विशाल गुप्ता ,सन्तोष यादव , विजय राजवाड़े , हरीश श्रीवास्तव, जगजीवन कैवर्तय , भुनेश्वर प्रजापति , सत्य प्रकाश सिन्हा , अरविंद राठौर , राजेष पटेल , करण सिंह जोगी , सुरित राजवाड़े ,  रोहिताश शर्मा सहित सैकड़ों शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

सीतापुर जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह धरना में शामिल हुए

शिक्षाकर्मियों के धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये शैलेश सिंह ने कहा कि मैं एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते यह घोषणा करता हूँ अगर भविष्य में हमारी सरकार बनती है तो आपके मांगो को पूरा कराने पुरजोर कोशिश करूंगा अगर मांग पूरा नही होती है सड़क पर संघर्ष में शामिल होते हुए अगर आत्मदाह करने की नौबत आती है तो आत्मदाह भी करूँगा।

अपनो का सम्मान

 धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सभी विकासखण्ड के उत्कृष्ट पंचायत  शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।  हरेंद्र सिंह ने कहा कि हम अपनो का सम्मान करने जानते है। हमारे साथी अच्छा कार्य कर रहे हैं हमारा कर्तव्य है कि उन्हें सम्मान करें । इस अवसर पर मुख्यमंत्री गौरव अलकरण सम्मान का भी बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए शिक्षाकर्मी

स्वच्छता का भी सन्देश

कार्यक्रम के अंत मे संघ के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल में स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई की ।साथ ही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार अम्बिकापुर रमेश कुमार मौर्य  , थाना प्रभारी सुरेश भगत ने धरना स्थल पर पहुच कर ज्ञापन लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *