November 22, 2024

शिक्षक दिवस स्वतंत्र भारत का गौरवशाली दिन: डॉ. रमन सिंह : मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को दी बधाई

0

जोगी एक्सप्रेस 

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर आम जनता सहित सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी अपने बधाई संदेश में कहा है – स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह एक गौरवशाली और यादगार दिन है। यह दिन हमें अपने देश के महान दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जन्म-जयंती की भी याद दिलाता है। मुख्यमंत्री ने कहा – स्वर्गीय डॉ. राधाकृष्णन स्वयं एक विद्वान चिंतक और प्राध्यापक रहे, जिनका जन्म दिन ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में आयोजित कर हम सब गौरवान्वित होेते हैं। डॉ. राधाकृष्णन का सम्पूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए ‘रोल मॉडल’ है।  डॉ. सिंह ने कहा – किसी भी समाज और देश के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। आदर्श शिक्षक देश की नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देकर उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करते हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर उम्मीद जतायी है कि छत्तीसगढ़ राज्य में प्राथमिक शालाओं से लेकर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक कार्यरत सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को गंभीरता से महसूस करेंगे और पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्त्तव्यों का पालन करते हुए राज्य और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। डॉ. सिंह ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों के स्वस्थ, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *