November 22, 2024

शिक्षक पंचायत संवर्ग शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर जिला मुख्यालय मे धरना दे ,करेंगे विरोध : – रंजय सिंह

0

संकुल और विकास खण्डों में बैठकों का दौर जारी 

जोगी एक्सप्रेस 

अम्बिकापुर,छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक का पूर्ण सम्मान देने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो के साथ साथ सरगुजा सम्भाग के अम्बिकापुर , सूरजपुर , कोरिया , जशपुर,बलरामपुर में धरना देकर प्रांतीय पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपेंगे। संघ के प्रदेश महासचिव हरेन्द्र कुमार सिंह एवं प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शासन अपने प्रत्येक आदेश में पंचायत संवर्ग की उपेक्षा कर रही है जिससे पंचायत संवर्ग आहत है इन्होंने बताया कि संविलयन सहित क्रमोन्नति वेतनमान देने  ,सातवाँ वेतनमान देने  ,अनुकंपा नियुक्ति को सरल करने  ,पदोन्नत्ति देने ,सी 0पी 0एफ 0 की कटौती सकल वेतन पर कर शीघ्र खाता में जमा करने , सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार करना, खुली स्थान्तरण नीति बनाना प्रमुख मांग है ।
द्वय प्रांतीय पदाधिकारियों ने बताया कि हम लगातार मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के मंत्रीयो से मिल कर अपनी मांगों को अवगत कराये , परन्तु कोई हमारे हीत में निर्णय नही लिये जाने से पंचायत संवर्ग आहत है । शासन शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार कर रही है जब की पूरी शिक्षा व्यवस्था पंचायत शिक्षकों के ऊपर निर्भर है हम पूर्ण समय तक ईमानदारी से कार्य कर शैक्षणिक गुणवक्ता बढ़ाने प्रयास रत्त है  और शासन हमारा एक दिन सम्मान कर पूरे वर्ष अपमान करती है इस कारण हम शिक्षक दिवस का वहिष्कार कर जिला मुख्यालय में धरना दे शासन को ज्ञापन देंगे । 2 अक्टूबर को विकास खण्ड मुख्यालय में धरना दे अपनी मांगों का ज्ञापन देंगे एवं राज्योत्सव तक इन्तजार कर मांग पूर्ति नही होने पर  2 नवम्बर से ताला बंदी कर अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे , इन्होंने शासन प्रशासन से ध्यान देकर मांगो पर सकारात्मक निर्णय की मांग की है निर्णय नही होने की स्तिथि में तय कार्यक्रम पर प्रदेश के सभी पंचायत संवर्ग के कर्मचारी शाला का त्याग कर आंदोलन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी ।
इसी कड़ी में सरगुजा जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में संघ के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने के सूचना विभागीय अधिकारी व स्थानीय तहसीलदार को ज्ञापन के माध्यम से दिया जा चुका है । उदयपुर में विकासखण्ड अध्यक्ष लखन राजवाड़े , लखनपुर में विकासखण्ड अध्यक्ष राकेश पांडेय , अम्बिकापुर में विकासखण्ड अध्यक्ष अमित सोनी , लुंड्रा में विकासखण्ड अध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान , बतौली में विकासखण्ड अध्यक्ष जवाहर खलखो , मैनपाट में विकास खण्ड अध्यक्ष रमेश यागिक , सीतापुर में सुशील मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । साथ ही सभी विकासखण्ड में संकुल वाइज बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पहुचने की रणनीति बनाई जा रही है। उक्त तिथि की जिले के शिक्षाकर्मी स्वस्फूर्त एकच्छिक व आकस्मिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे ।संगठन के जिला पदाधिकारी अमित सिंह, उमेश मिश्रा , राजेश गुप्ता , करण यादव  , गुड्डा शर्मा, अरविंद सिंह  , मनोज तिवारी , संजय अम्बष्ट , राकेश दुबे , नाजिम खान , लव गुप्ता , प्रशांत चतुर्वेदी अनिल तिग्गा , अंजनी सिंह , गंगेश्वर पैंकरा विकास खण्ड के बैठकों में सम्मिलित होकर आंदोलन को सफल बनाने जमीनी स्तर से तैयारी में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *