बंद होगी ई-टेंडर प्रक्रिया, स्थानीय को मिलेगा रोजगार
रायपुर
स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने और विकास के लिए भूपेश सरकार ने ई-टेंडर प्रक्रिया बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। अब जो टेंडर भरे जाएंगे वो आॅफलाइन होंगे। इस संबंध में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ई-टेंडर प्रक्रिया की वजह से यहां के लोगों को काम नहीं मिलता था बल्कि दूसरे राज्यों के लोग आॅनलाइन टेंडर भरकर वहां से काम करते थे जिसकी वजह से प्रदेश के लोग रोजगार से वंचित हो रहे थे। सरकार के इस फैसले के बाद अब स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा काम मिलेगा। सभी विभागों में जल्द ही इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा।
मंत्री अमरजीत ने कहा, ई-टेंडर प्रक्रिया की वजह से यहां के लोगों को काम नहीं मिलता था बल्कि दूसरे राज्यों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चैन्नई जैसे दूसरे प्रदेशों के लोग वहां बैठकर आॅनलाइन टेंडर भर देते थे वहीं से काम करते थे। कौन काम कर रहा है इसकी पहचान भी नही हो पाती थी। बल्कि कई लोग तो काम नहीं करते थे बल्कि ठगी करके भाग जाते थे जिसकी वजह से उन्हें पकड़ पाना भी मुश्किल होता था। छोटे रूप में टेंडर किये जाने से लोगों के लिये ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे और भ्रष्टाचार भी नहीं हो पायेगा।