धौनी का नाम फैला रहा सबसे ज्यादा ‘वायरस’, जानें क्या है माजरा
नई दिल्ली
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी देश के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में हैं, इसीलिए फैन्स लगातार उनके बारे में जानना चाहते हैं, हालांकि उनकी यही लोकप्रियता अब नेटिजंस के लिए खतरनाक साबित हो रही है। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि सर्च इंजन पर पूर्व कप्तान धौनी के बारे में कोई जानकारी ढूंढने के साथ ही खतरनाक वायरस आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को अपनी जद में ले लेती है, जो आपकी अहम जानकारियों के लिए भी खतरा है। इसी तरह अन्य खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, हरमनप्रीत कौर और पीवी सिंधु के बारे में सर्चिंग भी खतरनाक है।
सॉफ्टवेयर सेक्यूरिटी सोल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी मैकफे की 'मोस्ट डेंजरेस सेलिब्रिटी 2019' की सूची में धौनी को पहले स्थान पर रखा गया हैं। अपने 13वें संस्करण में मैकफे की शोध ने लोकप्रिय हस्तियों की पहचान की है, जो सर्वाधिक जोखिमभरे सर्च परिणाम निर्मित करती हैं, जिनसे उनके प्रशंसकों को खतरनाक वेबसाईटों एवं वायरस का खतरा रहता है।
वर्ष 2011 की विश्वकप विजेता टीम के कप्तान लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदलुकर से भी आगे हैं जिसका खुलासा एक सर्वे में हाल ही में किया गया था। ऐसे में उनके प्रशंसकों की संख्या भी देश और विदेश में है जो सर्च इंजन पर धोनी से जुड़ी जानकारियां ढूंढते रहते हैं। उनकी अपार लोकप्रियता ने साइबर अपराधियों को उपभोक्ताओं को खतरनाक वेबसाइटों की ओर लुभाने का मौका दे दिया, जो मालवेयर इंस्टॉल कर व्यक्तिगत जानकारी एवं पासवर्ड चुरा सकते हैं।
इस सर्वे के अनुसार सूची में दूसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर सचिन हैं। वहीं सूची में आठवें नंबर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। अन्य हस्तियों में तीसरे नंबर पर रियल्टी टीवी शो (बिग बॉस) के विजेता गौतम गुलाटी हैं। उनके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी भी ज्यादा पीछे नहीं और फिर पॉप आइकन बादशाह हैं। सूची में छठवें स्थान पर राधिका आप्टे, सातवें स्थान पर श्रद्धा कपूर, नौंवे स्थान पर विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु एवं दसवें स्थान पर पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।
मैकफे इंडिया के उपाध्यक्ष वेंकट कृष्णापुर ने कहा, “इंटरनेट की आसान उपलब्धता एवं अनेक कनेक्टेड डिवाईसेस ने यूजर्स को पूरी दुनिया से कंटेंट प्राप्त करना आसान बना दिया है। जहां भारत में सब्सक्रिप्शन पर आधारित कंटेंट प्लेटफार्म बढ़ रहे हैं, वहीं नेटिजंस बड़ी स्पोर्टिंग ईवेंट्स, मूवीज, टीवी शो एवं अपने चहेते सुपरस्टार की इमेजेस के लिए निशुल्क एवं पायरेटेड कंटेंट तलाशते हैं। जिससे दुभार्ग्यवश उनके डाटा और पासवर्ड चोरी होने का खतरा पैदा हो जाता है।”
ऐसे में मैकफे ने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए कुछ सुझाव जारी किए हैं।
1. आप क्लिक करने से पहले सावधान रहें। एमएस धोनी से संबंधित कंटेंट मुफ्त में प्राप्त करने के इच्छुक यूजर्स सावधान रहें और केवल भरोसेमंद स्रोत से ही कंटेंट स्ट्रीम व डाउनलोड करें। सबसे सुरक्षित यह है कि आप मालवेयर युक्त थर्ड पार्टी वेबसाइट पर विजिट करने की बजाए ऑफिशयल रिलीज का इंतजार कर लें।
2. गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स का उपयोग न करें। जोखिमभरे ऑनलाइन व्यवहार के मामले में गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स का उपयोग आपकी डिवाइस के लिए उतना ही खतरनाक है, जितनी खतरनाक जंगल की आग होती है। कई गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स पर पाइरेटेड वीडियो फाइल के रूप में मालवेयर या एडवेयर छिपे होते हैं। इसलिए वीडियो केवल प्रतिष्ठित स्रोत से ही स्ट्रीम करें।
3. अपनी ऑनलाइन दुनिया को साइबर सिक्योरिटी समाधान की सुरक्षा दें। मैकफे टोटल प्रोटेक्शन जैसे विस्तृत सिक्योरिटी समाधान की मदद से मैलिशियस जोखिमों को अलविदा कर दें। इससे आप मालवेयर, फिशिंग के हमलों एवं अन्य जोखिमों से सुरक्षित रहेंगे।
4. वेब रेप्युटेशन टूल का इस्तेमाल करें। वेब रेप्यूटेशन टूल, जैसे निशुल्क मैकफे वेब एडवाईजर का उपयोग करें, जो आपको मैलिशियस वेबसाईट के बारे में सचेत कर देता है।
5. पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर का उपयोग करें। बच्चे भी सेलिब्रिटीज के फैन होते हैं, इसलिए डिवाइस पर अपने बच्चे के लिए लिमिट्स सुनिश्चित कर दें और मैलिशियस एवं अनुचित वेबसाइट्स से उनको सुरक्षित रखने के लिए पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।