December 5, 2025

छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने श्रीमंत झा को दी भविष्य की शुभकामनाएं।

0
IMG-20191022-WA0040

 

छत्तीशगढ के श्रीमंत झा ने राज्य का गौरव बढ़ाया।

रायपुर 22 अक्टूबर 2019 छत्तीशगढ भिलाई के श्रीमंत झा ने स्विट्जरलैंड में 80 किग्रा वर्ग में स्विस पैरा-आर्मराइटिंग चैम्पियनशिप 2019 में सिल्वर मेडल हासिल किया है वे जर्मनी के सेमीफाइनल में मन हाओ ट्रान को हराया है।
छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात कर श्रीमंत झा ने आगामी रोमानिया यूरोप में होने वाली पैरा-आर्मराइटिंग विश्व चैम्पियनशिप के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ चरणदास महंत ने 15 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत कर प्रदेश को गौरांवित करने श्रीमंत झा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *