November 22, 2024

लखनऊ शहर कैसरबाग कोतवाली में त्योहारों के चलते कानून व्यवस्था पर महत्वपूण बैठक

0

jogi express 

लखनऊ | लखनऊ शहर के कैसरबाग कोतवाली में महत्वपूर्ण त्योहार बकरीद और गणेश उत्सव के अवसर पर क्षेत्र में सदभाव व क़ानून व्यवस्था कायम रखने के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के ज़िम्मेदार नागरिक क्षेत्रीय सभासद व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहें सभी लोगो का यही मानना था कि ज़िम्मेदार नागरिक एक दूसरे के सहयोग से आपस में भाईचारा व इंसानियत की एकता को कायम रखते हुए हर प्रकार से अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग कर सकते हैं, इस बैठक में कैसरबाग कोतवाली के वर्तमान प्रभारी डी.के.उपाध्याय ने क़ानून व्यवस्था को लेकर कुछ महत्वपूण सुझाव व अपने विचार साझा किये साथ ही बताया कि हर ज़िम्मेदार नागरिक का कार्य लोगों की सेवा और काम आना है हम वर्दी पहन कर लोगों की सेवा करते हैं और ज़िम्मेदार नागरिक बिना वर्दी के लोगों की सेवा करते हैं और करते रहना चाहिए |
-काश कि !  जहां एक तरफ लोग इंसानियत और भाईचारे की भावना दिल में रखकर एक दूसरे के त्योहार में शामिल होकर हिन्दू वर्ग के लोग ईद में घर जाकर सिवई और मुस्लिम वर्ग के लोग दीपावली में घर जाकर मिठाई खाकर इंसानियत के पैगाम को क़ायम रखते हैं उसी तरह से सभी वर्ग क़ानून के प्रति अपना सम्मान दिखाकर उसका पूरा पूरा पालन करें तो भारतवर्ष से हर प्रकार की बुराइयां समाप्त हो जायंगी |

रिपोर्ट आफाक अहमद मंसूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *