कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशियों ने मतदान के बाद किया जीत का दावा
जगदलपुर
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिये आज हुए मतदान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रत्याशियों ने सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने समर्थकों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट डाला दोनों ही प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए।
भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के कोदेबेड़ा पोलिंग बूथ में पहुंचकर अन्य मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर अपने मतदान का प्रयोग करते हुए मताधिकार प्रयोग किया। भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप ने कहा कि मैं जीतने के लिए खड़ा हुआ हूं और जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हूं। जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। मतदाता मौन हैं, वे बोल नहीं रहे लेकिन वो वोट जरूर कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम ने अपनी पत्नी के साथ बास्तानार के ईरपा पोलिंग बूथ में मतदान किया। उन्होंने कहा कि हम सौ प्रतिशत जीत के लिए आश्वस्त है। 20 हजार से अधिक मतों से जीत का दावा किया है। कांग्रेस चाहती है कि बस्तर को पूरी तरह से भाजपा मुक्त कर दिया जाए।