शाम 5 बजे तक 74.39 फीसदी मतदान
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बस्तर जिले के चित्रकोट सीट पर उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला. आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर उपचुनाव में बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. निर्वाचन आयोग का दावा है कि वाटिंग की तय समय सीमा शाम 5 बजे तक 74.39 फीसदी वोटिंग हुई है. तय समय सीमा के बाद भी कई पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी थी. यानी कि वोटिंग फीसदी बढ़ने की पूरी संभावना है.
चित्रकोट उपचुनाव में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग की समय सीमा तय की गई थी. कई पोलिंग बूथ पर मतादाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. दोपहर 12 बजे तक 39.53 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इसके बाद मतदान में और तेजी आई. फिर तय समय सीमा शाम पांच बजे तक 74.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. उपचुनाव के दौरान शिकायत मिलने पर बूथ क्रमांक 15 मटनार के पीठासीन अधिकारी को बदल दिया गया है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पीठासीन अधिकारी पर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कराने के आरोप लगाए थे.