November 22, 2024

यूपी पुलिस बुलाने के लिए 100 नहीं, डायल करना होगा 112

0

 
लखनऊ 

उत्तर प्रदेश में अब 100 नहीं बल्कि 112 नंबर डायल करने पर पुलिस आएगी. 26 अक्टूबर से डायल 100 सेवा बंद हो जाएगी और इसकी जगह पुलिस का इमरजेंसी कॉल नंबर होगा 112. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को 112 नंबर की शुरुआत करेंगे. दुनिया के कई देशों की तर्ज पर यूपी पुलिस ने भी अपना इमरजेंसी कॉलिंग नंबर 112 रखा है.

बता दें पिछले महीने दिल्ली पुलिस का डायल 100 भी बदलकर 112 नंबर हो गया था. दरअसल, आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) की शुरुआत के चलते ऐसा हुआ था. दिल्ली में 25 सितंबर को 112 नंबर लागू हुआ था. सभी इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, फायर और पुलिस की मदद के लिए 112 नंबर डायल करना होगा.
  
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 20 सितंबर को देश की पहली एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) लॉन्च की थी. उन्होंने चंडीगढ़ में सबसे पहल यह इमरजेंसी सेवा लॉन्च की थी. एम्बुलेंस, फायर और पुलिस के अलग-अलग नंबर याद रखने की जगह अब सिर्फ एक ही नंबर 112 से सभी इमरजेंसी सेवाओं की मदद ली जा सकेगी.

इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम के तहत 112 कॉमन नंबर से डायल नंबर 100 (पुलिस), 101 (दमकल) और 108 (स्वास्थ्य) सेवाओं को जोड़ दिया गया है. अब तक इमरजेंसी मदद के लिए 20 से अधिक आपात नंबर चल रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *