December 5, 2025

एक परिवार के सभी 4 लोगों ने जहर खाकर दी जान

0
19-1.jpeg

ओरोविल

पुडुचेरी के ओरोविल शहर में एक परिवार के सभी चार सदस्यों की खुदकुशी से हर कोई सकते में है. कुइलापलायम नेस्ट में रहने वाले इस परिवार ने जहर खाकर जान दे दी. प्रारंभिक जांच से परिवार का कर्ज में डूबे होना का संकेत मिला है.

इस घटना का तब पता चला जब इस परिवार के घर से बदबू आनी शुरू हुई. घर पिछले तीन दिन से बंद था. पड़ोसियों के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

दरवाजा तोड़ कर पुलिस घर में दाखिल हुई. वहां सुंदरमूर्ति, उसकी पत्नी महेश्वरी और दो बेटियों- कृतिका और समीक्षा के शव पड़े थे. शवों को पुडुचेरी के पीआईएमएस अस्पताल में ले जाया गया.

ओरोविल पुलिस ने केस दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खुदकुशी की वजह कर्ज हो सकता है. पुलिस आगे जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *