November 22, 2024

दोनों पारियों में 0… गुस्से में मार्करम ने मारा ऐसा मुक्का, लौटना पड़ा अफ्रीका

0

रांची

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम को ‘निराशा’ में किसी ठोस चीज पर मुक्का मारना भारी पड़ गया, क्योंकि दाहिनी कलाई में चोट के कारण वह भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. मार्करम की जगह टीम में किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मार्करम को दूसरे मैच की दूसरी पारी में चोट लगी. मेहमान टीम को मैच में एक पारी और 137 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. मुकाबले में खराब प्रदर्शन करने के कारण मार्करम ने किसी मजबूत चीज पर अपना गुस्सा निकाला, जिसके कारण वह खुद को चोटिल कर बैठे. पुणे टेस्ट में 25 साल के मार्करम दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे. इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने 5 और 39 रनों की पारियां खेली थीं.

टीम चिकित्सक हशेंद्र रामजी ने कहा, ‘एडेन मार्करम की कलाई के सीटी स्कैन से पता चलता है कि उनकी कलाई की हड्डियों में फ्रैक्चर है. चिकित्सा टीम ने इसलिए उन्हें भारत के खिलाफ अगले टेस्ट मैच के लिए अनफिट करार दिया.’

मार्करम ने इसपर कहा, 'इस तरह घर वापस जाना दुखद है और मैं पूरी तरह से समझ गया हूं कि मैंने क्या गलती की, मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. हमारी टीम में यह अस्वीकार्य है और टीम को गलत तरीके से प्रभावित करने के कारण मुझे सबसे ज्यादा दुख हो रहा है.'

मार्करम ने कहा, 'मैंने इससे बहुत कुछ सीखा है और मुझे यकीन है अन्य खिलाड़ियों ने भी इससे सीख ली है. हम समझते हैं कि खेल में भावनाएं बहुत अधिक होती हैं और कभी-कभी गुस्सा आप पर हावी हो जाता है जैसा कि इस बार मेरे साथ हुआ, लेकिन जैसा मैंने कहा कि मैं कोई बहाना नहीं मार सकता. मैंने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली है, मैंने टीम से माफी मांगी है और उम्मीद है कि मैं जल्द ही इसकी भरपाई करूंगा.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *