November 22, 2024

भाषा को लेकर ट्रोल करने की हुई कोशिश, तो मिताली ने ट्रोलर को लगाई लताड़

0

नई दिल्ली
 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज  ने एक व्यक्ति को करारा जवाब दिया जिन्होंने उन्हें भाषा के कारण ट्रॉल किया. मिताली एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं. एक क्रिकेट प्रशंसक को लगा कि वह केवल अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगू बोलती हैं जिसके कारण उन्होंने यह कहते हुए मिताली को ट्रॉल किया कि वह अपनी मातृभाषा को अनदेखा करती हैं.

20 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है मिताली ने
मिताली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. भारत के लिए अब तक 204 वनडे मैच में खुल चुकी मिताली ने 26 जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और अब वह 50 ओवर के इस करियर में 20 साल और 105 दिन पूरे कर चुकी हैं.

तमिल को लेकर किया था ट्रोल
क्रिकेट प्रशंसक ने ट्वीट किया, "वे तमिल नहीं जानती. वह केवल अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगू का उपयोग करेंगी."

    
इस पर मिताली ने जवाब दिया, "तमिल मेरी मातृभाषा है. मैं तमिल अच्छी तरह से बोलती हूं. मुझे तमिलनाडु में रहने पर गर्व है. लेकिन सबसे पहले मैं एक भारतीय हूं और मुझे इस पर गर्व है. इसके अलावा मेरे प्यारे सुग्गू, मेरी हर पोस्ट पर आपकी लगातार आलोचना, आपके द्वारा हर दिन दी जाने वाली सलाह ही मुझे आगे बढ़ने का हौसला देती है."
   
 दाएं हाथ की बल्लेबाज मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 204 वनडे मैच खेले हैं, जो कि किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा खेला गया अब तक का सर्वाधिक मैच है. पूर्व कप्तान ने 10 टेस्ट और 89 टी-20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने पिछले महीने ही टी-20 से संन्यास लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *