बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 38,600 के नीचे
मुंबई
ट्रेड वॉर के मोर्चे पर पॉजिटिव नतीजों के बीच भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में 92.90 अंक की तेजी आई और यह 38,599 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 35.70 अंक की बढ़त के साथ 11,464 के स्तर पर रहा. यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब भारतीय शेयर बाजार में रौनक दर्ज की गई है. इन चार दिनों में सेंसेक्स 715 अंक के करीब चढ़ा है तो वहीं निफ्टी ने 225 अंक की बढ़त दर्ज की है.
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 291.62 अंक यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 38,506.09 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 87.15 अंक यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 11,428.30 अंक पर रहा.