बिजली कटौती रोकने तत्काल कदम उठाएं – रूद्र
रायपुर
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के संधारण कार्य तत्परता और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें। मंत्री गुरू रूद्र ने आज राजधानी स्थित महानदी भवन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-67 अहिवारा में हुए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में सरकार गठन के उपरांत अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हुए विकास कार्यों की विभागवार स्वीकृत कार्य की प्रगति, उपलब्ध बजट आवंटन एवं व्यय की अद्यतन जानकारी लेकर कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्री रूद्र ने आगामी बजट वर्ष 2020-21 हेतु विभागीय प्रस्ताव और अंतर्विभागीय समन्वय कर विभागों से संबंधित कार्यों की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन एवं पेयजल व्यवस्था, ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण तथा क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री गुरु रूद्र ने क्षेत्र में होने वाले विद्युत कटौती एवं विद्युतीय अवरोध के लिए कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए गए विद्युत लाईन और ट्रांसफार्मर का पूर्ण तत्परता के साथ संधारण किया जाए और खराब हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल सुधरवाया जाए। उन्होंने कहा कि शिवनाथ नदी के तट पर बसे बेलोदी ग्राम में लिफ्ट एरिगेशन का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण सडकों का संधारण कार्य और नए सडक निर्माण के लिए आगामी बजट 2020-21 में नए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैजेंद्र सिंग ठाकुर सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।