धान खरीदी का नवीन केन्द्र खुलेगा ग्राम खुडि़या में खाद्य मंत्री ने की विभागीय कामकाज की समीक्षा
रायपुर -खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने आज मुंगेली स्थित विश्राम भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में खाद्य विभाग के कामकाज की समीक्षा की। बैठक मे श्री भगत ने कहा कि मुंगेली जिले के विकासखंड लोरमी के ग्राम खुडि़या में नये धान खरीदी केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्र शुरू करने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। श्री भगत ने अधिकारियों से कहा कि जिले में राशन कार्डधारी हितग्राहियों को राशन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। उन्हंे नियमित रूप से निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब कल्याणकारी संस्थाओं, आश्रम, शालाओं सहित अन्य संस्थाओं को भी राशन दिया जाएगा। श्री भगत ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने जिले में उपार्जित धान की मात्रा, खाद्यान्न का आबंटन, भण्डारण और वितरण, ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने धान खरीदी सहित खाद्य विभाग की अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।