November 22, 2024

सामान्य प्रेम विवाह को धार्मिक रंग दिया जाना गलत : प्रियंका शुक्ला

0

सामाजिक कार्यकर्ता और दुर्ग की एएसपी का मामले में हस्तक्षेप अवैधानिक


रायपुर, धमतरी के युवक आर्यन उर्फ इब्राहीम आयु 24 वर्ष ने अंजली जैन आयु 24 वर्षीय से आर्य समाज मंदिर रायपुर में स्वेच्छा से विवाह किया था उक्त विवाह पर अंजलि के पिता एवं परिवार की शुरू से ही कड़ी आपत्ति थी। अंजलि एवं आर्यन का विवाह बालिग होने के कारण आपसी सहमति से किया गया था किन्तु कुछ लोगों ने उक्त सामान्य विवाह को धमतरी रायपुर से लेकर बिलासपुर तक लव जिहाद का नाम देकर साम्प्रदायिक रंग देकर दो समुदायों के बीच अकारण तनाव फैलाने की कोशिश की। उक्त मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रामचन्द्र मेनन में 22 जुलाई को अंजलि से लम्बी बातचीत अपने चेम्बर में कर उसे राहत प्रदान की थी। बावजूद इसके 12 अक्टूबर को सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा एवं एडीशनल एसपी दुर्ग ऋचा मिश्रा पत्रकार नीतिन सिन्हा ने सखी सेंटर पहुंचकर हमारे साथ एवं कुमुद, पुष्पा, स्वाति यादव के साथ जबरिया मारपीट करने की कोशिश की उक्त मामला कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए प्रस्तुत होगा। यह आरोप सामाजिक कार्यकर्ता एएसपी एवं पुलिस प्रशासन पर अंजलि की अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला हाईकोर्ट बिलासपुर ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में लगाया। पत्रकारवार्ता में अधिवक्ता सादिक अली ने बताया कि उक्त मामला केवल प्रेम विवाह का है और इब्राहीम आर्यन ने 25 फरवरी को आर्य मंदिर में विवाह के पूर्व अपना समुदाय छोड़कर लड़की के समुदाय में शामिल हुआ है। केवल प्रेम विवाह के मामले को जबरिया कुछ लोग साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एवं अधिवक्ता प्रियंका ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर रविवार को अंजली की सुरक्षा निर्धारित करने की मुख्यमंत्री से मांग की है। महिला अधिकार मंच की पदाधिकारी पुष्पा ने मुख्यमंत्री से बिना देरी किये अंजलि एवं इब्राहीम को सुरक्षा देने की मांग की है, अंजलि एवं उसके ससुराल के लोगों को भी सुरक्षा देने की मांग की है साथ प्रियंका शुक्ला एवं अधिवक्ता मोउनुद्दीन से दुव्र्यवहार करने वाली एएसपी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। प्रियंका ने पत्रकारवार्ता में बताया कि उन्होंने अपनी पक्षकार के साथ सांघातिक रूप से मारपीट होने की स्थिति देखी है साथ ही सखी सेंटर में उनकी सुरक्षा दांव पर है। वे मुख्यमंत्री से मांग करती हैं कि अंजलि जैन को अविलंब बिलासपुर के सखी सेंटर में रहने की अनुमति दी जाय। रायपुर में उनकी पक्षकार कोर्ट के आदेश से रह रही है। इस मामले में स्टेट बार काउंसिल ने मामले की गंभीरता को लेते हुए डीजीपी द्वारा एएसपी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलनात्मक कार्यवाही करने की रणनीति तैयार कर ली है। उक्त जानकारी प्रियंका शुक्ला ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *