सीनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये हाकी इंडिया ने 22 खिलाड़ियों को चुना
नयी दिल्ली
हाकी इंडिया ने एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर से पहले 14 अक्टूबर से भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम पर लगने वाले सीनियर महिला टीम के राष्ट्रीय शिविर के लिये 22 खिलाड़ियों को चुना है । इस शिविर में एक और दो नवंबर को अमेरिका के खिलाफ होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर की तैयारी पर जोर रहेगा । हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर रानी रामपाल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ब्रिटेन के खिलाफ पहला मैच 2 . 1 से जीता जबकि तीन मैच ड्रा खेले और आखिरी मैच गंवाया । भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा ,‘‘ यह अच्छा दौरा था जिसमें हम ब्रिटेन जैसी मजबूत टीम से खेले । एक सप्ताह के ब्रेक से खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा हो गए हैं ।’’ खिलाड़ियों के नाम की सूची : सविता, रजनी ई, दीप ग्रेस इक्का, रीना खोखार, सलीमा टेटे, गुरजीत कौर, उदिता, निक्की प्रधान, निशा, सुशीला चानू, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, नमिता टोप्पो, सोनिका, रानी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, नवजोत कौर, शर्मिला देवी, ज्योति, वंदना कटारिया ।